महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग की रेप के बाद हत्या की आशंका ,जंगल मे मिली 12 वर्षीय किशोरी की लाश


विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट-
महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी की रेप के बाद हत्या की सनसनीखेज घटना हुई है। आज सुबह इस 12 वर्षीय किशोरी की लाश घर से पांच सौ मीटर दूरी पर मिली जो खून से सनी थी, जिससे सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी प्रदीप गुप्ता, एएसपी निवेश कटियार व सीओ फरेंदा अशोक मिश्र भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। किशोरी का घर जंगल से दो सौ मीटर दूर पर ही है। तीन बहनों में वह सबसे बड़ी थी। उसके पिता कमाने के लिए बाहर गए हैं। सोमवार की दोपहर को उसकी मां जंगल में घास काटने गई थी। जाते हुए वह बड़ी बेटी से बोली थी कि शाम को साइकिल लेकर आ जाना। साइकिल पर घास लाद कर आसानी से घर लाया जाएगा। परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम को साइकिल लेकर लड़की जंगल में गई और तभी से वापस नहीं आई। परिजन व ग्रामीणों ने उसे ढूंढना शुरू किए। शाम को ही साइकिल व चप्पल बरामद हो गई, लेकिन लड़की नहीं मिली थी।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)