Mon. Mar 31st, 2025

महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र में पांच दिवसीय माँ सरस्वती पूजा की आज निकाली गई कलश यात्रा

महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र में पांच दिवसीय माँ सरस्वती पूजा की आज निकाली गई कलश यात्रा

महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर टोला बुद्धईया बाजार पांच दिवसीय शिक्षा की देवी मां सरस्वती की मूर्ति पूजा की कलश यात्रा आज निकाली गयी, जिसमें शामिल कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा रामनगर के बुदईया बाजार होते हुए त्रिमुहानी घाट के रोहिन नदी पर वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार द्वारा कलश में पानी भरा गया । तत्पश्चात भैसहिया,बहादुरगढ़ होते हुए पुनः सरस्वती पूजा मंडप पर कलश स्थापित कर विधिवत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजा किया जाएगा ।
उक्त जानकारी सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश प्रजापति ने बताया कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सरस्वती मूर्ति पूजा का आयोजन किया गया है । रात में आदर्श रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा रामलीला का पाठ किया जाएगा । इस मौके पर पुर्व ग्राम प्रधान शिवभवन यादव , ओम प्रकाश प्रजापती , राजू विश्वकर्मा , दिनेश शर्मा सहित तमाम श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे,

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post