महराजगंज:-थाना ठूठीबारी पुलिस ने 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
थाना ठूठीबारी पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित मादक पदार्थ के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
महराजगंज जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना ठूठीबारी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर खास प्राप्त सूचना के आधार पर आशीष शर्मा पुत्र पन्ना लाल शर्मा नि0 भगवानपुर थाना ठूठीबारी व इशहाक उर्फ बकनर पुत्र मुस्लिम नि0 गड़ौरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवायें, 876 कैप्सुल, 300 एम्पुल,65 शीशी सिरप बरामद कर थाना ठूठीबारी पर मु0अ0सं0-19/2021, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*विवरण अभियुक्तगण-*
आशीष शर्मा पुत्र पन्ना लाल शर्मा नि0 भगवानपुर थाना ठूठीबारी उम्र 25 वर्ष।
इशहाक उर्फ बकनर पुत्र मुस्लिम उम्र 24 वर्ष ,एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP 56 Z 6542 ,एक अदद मोबाइल
*पुलिस टीम-*
निरीक्षक दिलीप कुमार शुक्ला उ0नि0 नीरज राय।
बृजेश कुमार , का0 रोहित मौर्या ,का0 सुनील पासवान थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट)