महराजगंज- नौतनवा :- उड़ती अफवाहों पर ध्यान ना दें ‘ कोविड वैक्सीन का सभी लोग शत- प्रतिशत टीका लगावाने में अपना अमूल्य सहयोग दें ……..गुडडू खान
News 17 india.in – 01 जुलाई 2021
पूरे देश व प्रदेश में चल रहे ‘मेरा वार्ड-कोरोना मुक्त वार्ड, के उद्देश्यो की पूर्ति के लिए आज से नौतनवा के वार्ड नं0 01 इन्द्रानगर,वार्ड नं0 02 विस्मिल नगर व वार्ड नं0 03 हमीद नगर में चलने वाले दो दिवशीय कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने फ़ीता काटकर किया । टीकाकरण केंद्र पर भारी संख्या में उमड़े वार्डवासीयो ने टीकाकरण कराया।
कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने के उपरान्त *पालिका अध्यक्ष* ने अपने जागरूकता सम्बोधन में कहा कि “मा0 मुख्यमंत्री की सोच तभी परवान चढ़ पाएगी जब हर व्यक्ति का कोविड टीकाकरण करा लिया जाएगा इसलिए आपसे अपील हैं कि उड़ती अफवाहों को ध्यान न देते हुए शत-प्रतिशत टीका लगवाए और अपने वार्ड को कोरोना मुक्त करने में अपना अमुल्य सहयोग दें।
इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक,रामबृक्ष प्रसाद,किसमती देबी,धर्मेन्द्र शाही, ए0एन0 एम0 मीरा सिंह, दुर्गावती देबी आदि के अलावा भारी संख्या में वार्डवासी तथा स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)