Sat. Mar 29th, 2025

महराजगंज : फरेंदा ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी मनीषा हुई निर्विरोध , समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर…कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

महराजगंज : फरेंदा ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी मनीषा हुई निर्विरोध , समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर…कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्नblank blank blank

News 17 india-July 08, 2021

फरेन्दा ब्लाक प्रमुख पद पर मनीषा निर्विरोध हुई..

महराजगंज जिले के फरेन्दा ब्लाक के अन्तर्गत आज वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश सिंह की समर्थित प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड नं 82 से मनीषा निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निवार्चित हुई, पूर्व प्रमुख रामप्रकाश सिंह का दबदबा रहा कायम, 2005 से लगातार तीन बार कर चुके ब्लाक प्रमुख का प्रतिनिधित्व इस बार अनूसूचित महिला सीट होने की वजह से तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन आज सब अटकलों पर विराम लगाते हुए वार्ड नंबर 82 से क्षेत्र पंचायत सदस्य की महिला प्रत्याशी को अपना प्रत्याशी बनाकर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनवाकर चौथी बार करेंगे फरेन्दा ब्लाक प्रमुख का प्रतिनिधित्व, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। वरिष्ठ सपा नेता के आगे बीजेपी ने पहले ही वाक ओवर दे दिया था वहीं बसपा व कांग्रेस पहले मैदान छोड़ दिए।

आप को बता दें कि – फरेंदा ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख पद पर फरेन्दा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव अनुसूचित महिला होने की वजह से पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित अन्य दावेदार खेल मैदान से बाहर हो गए। गुरुवार को नामांकन के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश सिंह की समर्थित उम्मीदवार मनीषा ने दो प्रस्तावको के साथ नामांकन दाखिल किया। मनीषा वार्ड नंबर 82 परसिया से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। नामांकन के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिंह भी उम्मीदवार के साथ मौजूद रहे। इस दौरान विभूति पांडेय, अंबुज सिंह, वीरेंद्र पांडेय, दिनेश चंद्रा समेत अन्य समर्थक मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post