Fri. Mar 28th, 2025

महराजगंज:- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में श्रीमती संध्या श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर विकास भवन में शोक संवेदना ब्यक्त करते अधिकारी व कर्मचारी गण

महराजगंज:- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में श्रीमती संध्या श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर विकास भवन में शोक संवेदना ब्यक्त करते अधिकारी व कर्मचारी गणblank

महराजगंज , मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिहं सोगरवाल की अध्यक्षता मे विकास भवन में श्रीमती संध्या श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक सम्बेधना ब्यक्त किया गया । श्रीमती श्रीवास्तवा सदर ब्लाक में वरिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर तैनात रही तथा बिमार चल रही थी जिनका 19 अप्रैल की रात्रि में हृदयगति रूकने से निधन हो गया । मुख्य विकास अधिकारी ने श्रीमती श्रीवास्तवा की असमय आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर इनके आत्मा को शान्ति प्रदान करें, तथा परिवार को इस दुःख की घडी में आत्मबल व दुःख को सहन करने की शक्ति दें । उक्त अवसर पर गिरजाशकर उपाध्याय, राघवेन्द्र पटेल, श्याम सिंह,समीउद्दीन अन्सारी, अमेरिका, मो0 हुसैन, प्रमोद, सुनील ,अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post