Fri. Jan 10th, 2025

महराजगंज – सीएचसी बनकटी में कायाकल्प की टीम ने पत्रावलियाें के साथ किया गहन निरीक्षण…

महराजगंज – सीएचसी बनकटी में कायाकल्प की टीम ने पत्रावलियाें के साथ किया गहन निरीक्षण…

पत्रावलियाें के साथ – साथ दुसरे दिन वार्ड का किया गहन जांच..

डॉ सीमा अल्वी स्टेट कन्सलटेन्ट क्यूए के साथ डा० नितिन भारद्वाज सुपरीटेंडेंट केजीएमयू लखनऊ ने शासन द्वारा दिए गए धन का सुचारू रूप से काम कराने का दिया निर्देश…

न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो महराजगंज / 02/09/2021

शासन शासन द्वारा स्टेट लेवल का किया जा रहा डॉक्यूमेंटेशन

स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानकों की ह़ो रही जांच

आप को बता दें कि – कायाकल्प टीम ने दो दिवसीय पत्रावली के ग्रहण निरीक्षण के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में व्यवस्थित रूप से वार्ड सहित लेबर रूम सुसज्जित करने का भी दिए निर्देश बुधवार व गुरुवार को दिन में 12:00 बजे टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। किचन रूम कमर्शियल सिलेंडर,बाल्टी, जग,गिलास डेस्टीवीन रखने का दिए निर्देश।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का निरीक्षण किया दो दिवसीय जांच में पहुंचे डा. नितीन भारद्वाज डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट केजीएमयू व डा.एस के ओझा डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट क्वालिटी इशोरेंश टीम के लोगों ने कहा कि कुल 8 बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिसमें स्टेट लेवल की व्यवस्था, डॉक्यूमेंटेशन व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों को भी देखा जा रहा है।अस्पताल की जांच में लेबर रूम, ओपीडी, फार्मासिस्ट लैब, जनरल वार्ड सहित विभिन्न पहलुओं पर पत्रावलियाें का गहनता से जांच पड़ताल किया। आज गुरुवार को लैब,आपरेशन कक्ष, वैक्सीन कक्ष, एल्टी कक्ष सहित विभिन्न वार्डो को भी देखा। साथ ही जिम्मेदारों से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान जिम्मेदरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ मरीजों को मिले यह सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डा. उमेश चंद्रा,डा अंग्रेस सिंह, डा. ए के पाण्डेय, डॉक्टर बृजेश विश्वकर्मा ,स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह , लालजी त्रिपाठी ,स्टाफ नर्स नफीसा खातून ,ममता मिश्रा , रानी सिंह , तबस्सुम, प्रीति, दीया भारती, सुनील सिंह ,अर्जुन सिंह, केशव शुक्ला, सुधीर सिंह, गजेंद्र उपाध्याय ,राम सरन गुप्ता सहित स्टाप के सभी लोग मौजूद रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464