Thu. Jan 30th, 2025

महिला थाना पुलिस के प्रयास से 02 परिवार एक साथ रहने को हुए राजी

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 28-11-2022

महिला थाना पुलिस के प्रयास से 02 परिवार एक साथ रहने को हुए राजी

अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 28-11-2022 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई,जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर परिवार को बिखरने से बचाया गया, तथा शेष 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है। 02 परिवार को बिखरने से बचाने मे महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान, म0 आ0आरक्षी प्रियंबदा सिंह व म0आ0 अनीशा सरोज ,म0आ0 नेहासिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
——————————————————————————————–
निस्तारित पत्रावली का विवरण–

अंकिता पत्नी सूरज साकिन सरौली,थाना उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर ।

blankblank

——————————————————————————————–
सहरूनिशा पत्नी फिरोज साकिन गदहमरवा,थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post