पीआरओ-सेल/दिनांक 04.05.2021
थाना जनपद सिद्धार्थनगर
मुकदमा अपराध संख्या 83/81 में वांछित गिरफ्तारी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा श्री रमेश चंद पांण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक इटवा वेद प्रकाश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04/05/2021 को मुकदमा अपराध संख्या 83, /2021, धारा 147, 148, 302, 392, 354, 323 ,504 आईपीसी व 3(1) द-ध व 3(2)5 A मैं वांछित चल रहा। अभियुक्त इमरान पुत्र समसूजहां निवासी ग्राम दुफेड़िया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* –
1 अभियुक्त इमरान पुत्र समसूजहां निवासी ग्राम दुफेड़िया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1- प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव।
2- आरक्षी शैलेश कुमार
3- आरक्षी विजय कुमार यादव।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)