फरेन्दा/महराजगंज
17/01/2021
मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महदेवा में/ मेले से दूर दूर से आये हुए मरीजो का हुआ चिकित्सा
आज 17/1/21 को भी मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महदेवा जनपद महराजगंज में किया गया,मेले में दूर दूर से मरीज आये हैं,मेले में मुख्यतः पेटदर्द,ठंढी से पीड़ित,जोड़ दर्द,चमड़ी के मरीजो का चिकित्सा हुआ।
मेले का उदघाटन डॉ0 प्रदीप यादव,डॉ0 सी बी पाण्डेय एवँ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर फार्मासिस्ट अवनींद्र पाठक,नॉन मेडिकल असिस्टेंट ए के सोनकर, स्टाफ नर्स सुधीर सिंह,एवँ अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट–)