Fri. Apr 4th, 2025

मुम्बई में “एनएलसी भारत” द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विधायक सम्मेलन का हुआ समापन–विनय वर्मा

मुम्बई/दिनाँक 17 जून 2023

मुम्बई में “एनएलसी भारत” द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विधायक सम्मेलन का हुआ समापन–विनय वर्मा

मुम्बई के कन्वेंशन सेंटर में एनएलसी भारत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के समापन पर महान विभूतियों से हुई मुलाकात– विनय वर्मा

#NLC Bharat (एनएलसी) भारत द्वारा आयोजित मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में “Jio World Convention Centre” आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 का सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल #रमेश वैश्य मुलाक़ात करने का अवसर मिला। इस मुलाकात के दौरान उनका स्नेह आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे से भी सुखद मिलने का अवसर मिला। राज्यसभा के उपसभापति #हरिवंश नारायण सिह से भी मुलाकात किया। इस पूरे कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राहुल से मिलकर इस व्यापक एवं अति लाभकारी एवं प्रभावी कार्यक्रम की सफलता हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान किया। इसी क्रम में राहुल के पिताजी डॉ. विश्वनाथ डी-करड एवं सभी अन्य सम्मानित जनों से कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुलाक़ात किया।

#TogetherForBharat

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464