रक्तदान करने से हम किसी परिवार की खुशियों को लौटा सकते हैं– विधायक विनय वर्मा
विधायक विनय वर्मा माधव प्रसाद त्रिपाठी ब्लड बैंक सिद्धार्थनगर द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान” हम सभी के जीवन मे जन-कल्याणकारी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। रक्तदान हम सबके जीवन में एक अवसर प्रदान करता है। हम रक्तदान करके किसी का सुहाग बचा सकते हैं,किसी लाचार मां के बेटे की रक्तदान कर उसको नया जीवन देकर उसकी सुनी गोद होने से बचा सकते हैं। किसी की मांग का सिंदूर उजड़ने से बचा सकते हैं।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाकर उनका उत्साहवर्धन कर सकते हैं। अगर हम किसी कारणवश रक्तदान करने में असमर्थ हैं तो ऐसे लोगो को प्रेरित कर सकते हैं जो स्वेक्षापूर्वक रक्तदान करना चाहते हैं। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि समय-समय पर रक्तदान करने वाले दान-
वीरों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिये। माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महा विद्यालय में आज के कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगो को हृदयतल की गहराइयों से धन्यवाद व शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन करता हूँ।