गोरखपुर–दिनांक 24.02.2022
राष्ट्रीय युवा वाहिनी एवं भारतीय जागरूक परिषद तथा विश्व हिन्दू महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने संकल्प लिया
आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को हुमांयुपुर उत्तरी के दिग्विजयनगर में राष्ट्रीय युवा वाहिनी, भारतीय जागरूक परिषद व विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में मातृशक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिनियस पब्लिक स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अध्यक्ष पं0. हरीश गौतम ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के कल्याण एवं विकास के लिए अनेक कार्य किये है और मातृशक्ति को उसका वास्तविक सम्मान दिलाया है। इसलिए हमें पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनानी होगी।
इस अवसर पर योगी सत्यनाथ,योगी रामजी सोनीपत, संतोष दास, सूरज, विरेन्द्र नाथ, विश्व हिन्दू महासंघ की जिला अध्यक्ष डॉ. सुमन श्रीवास्तव, शशिप्रभा, रंजना सहित भारी संख्या में मातृशक्तियों ने योगी आदित्यनाथ को रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया।
(मीडिया प्रभारी–राष्ट्रीय युवा वाहिनी गोरखपुर)