Sun. Mar 30th, 2025

राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन प्रदेश प्रभारी के0के0 पांडे ने “हिंदू समग्र विकास एवं उन्नयन आयोग” गठन करने के लिए मुख्यमंत्री उ0प्र0 को लिखा पत्र

blank

उ0प्र0,लखनऊ: 25 अक्टूबर 2024

राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन प्रदेश प्रभारी के0के0 पांडे ने “हिंदू समग्र विकास एवं उन्नयन आयोग” गठन करने के लिए मुख्यमंत्री उ0प्र0 को लिखा पत्र

राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी कौशल किशोर पांडे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर मांग किया है कि “हिंदू विकास एवं उन्नयन आयोग” का गठन किया जाए। प्रदेश प्रभारी पांडे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से पत्र लिखकर निवेदन पूर्वक आग्रह किया है कि भारत जैसे महान देश को विश्व में सिरमौर बनाने के लिए अति-आवश्यक हो गया है कि देश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक परिवार का समग्र विकास एक साथ में हो। इस नाते कि गरीबी रेखा का जो सरकार मानक मानती है!! केवल वही लोग नहीं आते है!! बल्कि कुछ लोग ऐसे है जो आज भी गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। जिनको सरकार कागज में गरीब नहीं मानती है!! दुर्भाग्य से आज उनकी दशा अत्यंत दयनीय है। इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। आज सरकार को आर्थिक आधार पर गरीबी को देखना चाहिए ?? ताकि प्रत्येक परिवार का समग्र विकास एक साथ हो!! जिससे उनका भी शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास एक साथ हो!! ताकि समस्त भारतीय हिंदू एकजुट होकर साथ में रहे। भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी एवं प्रदेश सरकार का जो संकल्प है..सबका साथ, सबका विकास एक साथ हो।

प्रदेश प्रभारी हिंदू वाहिनी संगठन कौशल किशोर पांडे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि कृपया संज्ञान में लेने की कृपा करें! जिससे भारत जैसे महान देश के गांवों में रहने वाले तमाम बस्तियों के परिवारों की परिस्थितियां व आर्थिक स्थिति लगभग एक समान सी हो गई है। जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि भारत जैसे विकासशील देश में सरकार द्वारा उनके 80 करोड़ लोगों के भरण पोषण की व्यवस्था कर रही है। हिंदू वाहिनी संगठन सबका साथ सबका विकास के लिए सरकार से सरकार से अनुरोध करता है कि समग्र विकास के लिए “हिंदू विकास एवं उन्नयन आयोग” का गठन करने की कृपा करें। कृपया कृत कार्रवाई संगठन को अवगत कराने की कृपा करें

              भवदीय:- 
कौशल किशोर पांडे
राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन
प्रदेश प्रभारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *