लखनऊ:दिनांक 27 अक्टूबर 2024
राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश प्रभारी ने अनुशासन और कानून के दायरे में रहकर सनातन धर्म और हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की दिलाई शपथ.
लखनऊ: राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश प्रभारी कौशल किशोर पांडे ने आज जनपद औरैया में मोहल्ला बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन का संकल्प है कि प्रदेश के प्रत्येक नगर के मोहल्ले में तथा मोहल्ला बैठक का आयोजन किया जाएगा। ताकि जन जन तक हिंदुत्व और सनातन धर्म का जन जागरण हो सके। राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन का उद्देश्य है कि सारे हिंदुओं को एक साथ एक धरातल पर बिना किसी भेदभाव के एक समान भाव से जोड़ा जाएगा। सबको एक बनो और नेक बनो का पाठ पढ़ाया जाएगा,मुख्यमंत्री योगी ने भी मंच से उद्बोधन में कहा था कि “बंटोगे तो कटोगे” अतः मिलजुल कर एक रहो!! पर चर्चा आहूत की गई। उन्होंने बैठक में कहा कि हिंदुओं के नैतिक आर्थिक सामाजिक प्रगति का बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा। हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा वैज्ञानिक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले के प्रत्येक नगर के प्रत्येक मोहल्ले में बैठकों का आयोजन होगा तथा चर्चा होगी।
प्रदेश प्रभारी हिंदू वाहिनी संगठन ने कहा कि किसी भी आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभु श्रीराम की मूर्ति पर पूजन माल्यार्पण के बाद ही कार्यक्रम शुरू कराए जाएंगे। आज हम यह संकल्प लेते है कि बिना किसी भेदभाव के हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा,प्रदेश प्रभारी के के पांडे ने कहा कि आने वाले समय में बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के किसी भी आयोजित कार्यक्रम में आम-जनमानस का भरपूर सहयोग लिया जाएगा,तभी हिंदू एकजुट होगा।