*प्रेस नोट*
*लखनऊ (NDRF) लखनऊ टीम के द्वारा चारबत्ती चौराहा वजीरगंज,गोलागंज लखनऊ में किया सेनिटाइज*
हर समय आपदा में देवदूत बनकर हमेशा तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी *एन.डी.आर.एफ* (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम ने लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अतिसंवेदंशील क्षेत्रो का सैनिटाइजेशन और साथ ही साथ स्थानीय लोगो को कोरोना वायरस से सावधानिया एवं बचाव के प्रति जागरूक भी कर रही है।
एन.डी.आर.एफ. लखनऊ टीम के पास सैनिटाइजेशन के लिए अत्याधुनिक मशीनें, विशेष डिकॉन्टेमिनेशन वाहन है जो बहुत ही तेजी और तीव्रता के साथ किसी भी इलाके को बहुत तेजी के साथ सैनिटाइजेशन कर देता है इसी आधुनिक उपकरण विशेष वाहन से *एनडीआरएफ* रेस्क्यूर द्वारा युद्ध स्तर पर लखनऊ के संबेदनशील इलाकों को कोरोना जैसे घातक संक्रमण के प्रभाव को सैनिटाइजेशन के द्वारा कम करने का सफल प्रयाश किया जा रहा है।
इसके साथ ही *एनडीआरएफ* की टीम द्वारा लोगों को मार्केट जाते समय, ड्यूटी जाते समय, हॉस्पिटल जाते समय, इन लोगो के द्वारा गतिविधिया करते समय क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए हमारी NDRF टीम लाकडाउन के नियमों का पालन करने की लाउडस्पीकर के द्वारा बोलकर सलाह दी जा रही है
*11 एनडीआरएफ आरआरसी लखनऊ की टीम* द्वारा दिनांक 19/05/20 को चारबत्ती चौराहा,वजीरगंज गोलागंज लखनऊ क्षेत्र को Covid-19 के संक्रमण को कम करने हेतु सैनिटाइजेशन का काम किया गया, इस प्रकिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं पानी के निश्चित अनुपात के मिश्रण को प्रयोग में लाया जाता है तथा नियमित तौर पर इस घोल का छिड़काव किया जा रहा हैं जिससे कोरोना वायरस के प्रकोप को कम किया जा सके,तथा वहां के स्थानीय लोगो के द्वारा हौशला बढ़ाने के लिए एन.डी.आर.एफ. (NDRF) टीम के सम्मान में तालियाँ बजाकर व फूलों की बारिश कर टीम का उत्साहवर्धन भी किया गया |
कोरोना वायरस के खतरनाक प्रकोप के समय में एनडीआरएफ अपने ऑपरेशनल रिस्पांस के लिए हमेशा तैयार और तत्पर रहते हुए जागरूकता के साथ साथ सैनिटाइजेशन कार्य बखूबी लगातार हर भागो में कर रही है।