आज 7109 लोगों का हुआ थर्मल स्क्रीनिंग की हुई, सौपे गए होम कोरटाईन
आनन्दनगर, महराजगंज ,कोरोना वायरस के आतँक से भयभीत होकर विभिन्न शहरों से पैदल व रोडवेज बसो से आये लगभग 7109 दिहाड़ी मजदूर आज जनपद महराजगंज के फरेन्दा तहसील मुख्यालय पर स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कालेज पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा की जाँच टीम पहुंच कर दिहाड़ी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की और उन लोगों को एसडीएम फरेन्दा राजेश जयसवाल ने स्थानीय थाने के सहयोग से प्राइवेट वाहनों व रोडवेज की बसो से विभिन्न व्लाको के होम कोरटाईन सेँटर पर पहुँचाया ।इसी दौरान थर्मल जाँच टीम के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक केशव शुक्ल ने बताया कि सुबह से शाम तक हमारी टीम अपने व अपने परिवार की परवाह न करते हुए आज महिने भर इस बीमारी से जँग लड रही हैं और विभिन्न शहरों से आये हुए मजदूरो की थर्मल स्क्रीनिंग करने में जुटी हुई हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग 7109 लोगों की गई।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि 22मार्च से जनताकफर्यू लगने से लेकर आज तक सर्किल के थानों के साथ रात दिन चलकर इस वैश्विक महामारी से जँग लडते हुए लोगों को लाकडाउन का पालन करवाया जा रहा है और इस महामारी से बचाने के लिए हर तरह के सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।किसी भी तरह की असुविधा व दिक्कत लोगों को नहीं होने दिया जा रहा है। इसी क्रम में आदर्श नगर पँचायत आनन्दनगर के अध्यक्ष राजेश जयसवाल अपने सभासदों व कर्मचारियों के साथ युद्ध स्तर पर लगकर कोरटाईन सेँटरो पहुंच कर रह रहे दिहाड़ी मजदूरों को दवा ,फल साबुन, मास्क व समय समय से नाश्ता और भोजन पहुंचा रहे हैं। इसी तरह बाबा जयगुरुदेव की टीम सेवा भाव से जुडकर लोगो को भोजन करवा रही है।उन्होंने बताया कि मेरे नगर में रह रहे कोरटाईन सेँटरो पर किसी भी मजदूर को किसी तरह की असुविधा नहीं होने पायेगी। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक आनन्दनगर डॉक्टर हीरालाल नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट नरेश चँद ,नायब तहसीलदार फरेन्दा, एसीओ चकबंदी विनोद कुमार मिश्र,अधिशासी अधिकारी अवधप्रकाश सिंह डॉक्टर विशाल चतुर्वेदी डॉक्टर आसमा तवस्सुम,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अँजनी सिँह,थानाध्यक्ष फरेन्दा ,अखिलेश सिंह, वरिष्ठ लिपिक वेदप्रकाश गुप्ता, धीरेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र, योगेद्र ,कन्हैया, सभासद ध्रुव कुमार, राजकुमार, गौरीशंकर, सहित अन्य सभासद व.कर्मचारी मौजूद रहे वहीं सभासद.नन्दू पासवान की मेहनत को तहसील व.पुलिस प्रशासन खूब सराहना करते है।