लखनऊ 19 दिसम्बर 2023
लखनऊ में आयोजित अवध महोत्सव में बाराबंकी, बस्ती ,सिद्धार्थ नगर के कवियों व शायरों ने मारी बाजी-पण्डित बेअदब लखनवी
गौरवांवित ट्रस्ट एवं ह्यूमन राइट ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा अवध महोत्सव में कवि सम्मेलन व मुशायरे के आयोजित कार्यक्रम में बाराबंकी, बस्ती व सिद्धार्थ नगर के कवियों – शायरों ने मारी बाजी
लखनऊ। उ0प्र0 के लखनऊ में चल रहे अवध महोत्सव के सांस्कृतिक पण्डाल में गौरवांजलि ट्रस्ट एवं ह्यूमन राइट ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का सफल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनपद बस्ती के मशहूर व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम कृष्ण लाल जगमग द्वारा की गई। कानपुर की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ अंजना कुमार के आयोजन एवं गौरव विवेक के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि रिज़वान खान रहे।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ दिल्ली की कवयित्री यशोदा नैनवाल की सुमधुर वाणी वन्दना व शायर अकमल बलरामपुरी की निज़ामत व कुशल संचलन से हुआ। जहाँ बाराबंकी के ओज तेज के सशक्त हस्ताक्षर डॉ ओ पी वर्मा ने शहीदों की कुर्बानी व वतन पर जान की बात कहते हुए दर्शकों में जोशो ज़ुनून भर दिया वहीं गौतम बुद्ध की धरती सिद्धार्थ नगर से आए डॉ पंकज सिद्धार्थ ने इश्क़ की चाशनी में डूबी नज़्म सुनाकर सभी श्रोताओं को प्रेम रस से सराबोर कर दिया। आकाशवाणी लखनऊ की उद्घोशिका प्रीति शुक्ला अपनी करिश्माई आवाज व हुस्न का जादू जगाने में कामयाब रहीं। जौनपुर की रीना श्रीवास्तव व कानपुर के अक्स अपरिचित ने भी अपनी सुन्दर रचनाओं से श्रोताओं को लुभाया। शायरा ग़ुलेशबा फतेहपुरी व शायर आकाश हलचल ने तो अपनी गज़लों से मंच लूट लिया। वहीं संचालक अकमल बलरामपुरी, लखनऊ की सरिता कटियार व समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ राम कृष्ण लाल जगमग ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आयोजक डॉ अंजना कुमार की ऋंगार रस की रचनाओं ने सभी को दीवाना बना डाला। प्रस्तुति देने वाले सभी कवि एवं शायरों सहित लखनऊ के हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी, लखनऊ से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय नवल टाइम्स के प्रबंध सम्पादक व नेता जी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी व लोक सचेतक के प्रबंध संपादक मनोज मिश्र को माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर मंच से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – पण्डित बेअदब लखनवी