सिद्धार्थनगर/दिनाँक-08 फरवरी 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से 02 महिलाओं के इलाज हेतु दिलाई 4,15,000₹ की आर्थिक मदद
जनपद सिद्धार्थनगर तहसील शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम मिठवनिया रामविलास यादव की पत्नी श्रीमती सुनीता के इलाज हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 को आर्थिक सहायता हेतु लिखे अनुरोध पत्र के संज्ञान में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रार्थी के इलाज हेतु 1 लाख 65 हज़ार रुपये की स्वीकृति के पश्चात उक्त राशि होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल बीएचयू कैंपस वाराणसी को भेज दी गई है।
जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत ग्राम पकड़ीहवा पोस्ट-रामनगर निवासी मस्तराम की पत्नी श्रीमती ललिता के इलाज हेतु मुख्यमंत्री को आर्थिक सहायता हेतु लिखे अनुरोध पत्र के संज्ञान में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रार्थी के इलाज हेतु 2 लाख 50 हज़ार रुपये की स्वीकृति के पश्चात उक्त राशि अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कानपुर रोड, लखनऊ को भेज दी गई है।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री योगी के उत्कृष्ट शासन काल में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को प्राथमिकता दिया जा रहा है। साथ ही हमारे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में नित्य-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि श्रीमती सुनीती और श्रीमती ललीता जल्द स्वस्थ हो जाये। विधायक ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित सभी विभागों व अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।