सिद्धार्थनगर 28 फरवरी 2023
सदस्य (न्यायिक)राजस्व परिषद,उ0प्र0 की अध्यक्षता में कार्य वृत्ति की समीक्षा बैठक हुई
सिद्धार्थनगर। उप-मुख्यमंत्री उ0प्र0 बृजेश पाठक के भ्रमण के पश्चात कार्य वृत्ति की समीक्षा बैठक एस0वी0एस0रंगाराव, सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, उ0प्र0 की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसवीएस रंगाराव सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश नेम राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। सदस्य राजस्व परिषद द्वारा जनपद मैं खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी चाही गई।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में खाद की कमी नहीं है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु तक बसों का संचालन कराने का निर्देश दिए गए। जनपद में काला नमक चावल की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित काला नमक चावल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड के गठन के बाद वेबसाइट बनाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर को द्वितीय स्थान मिला है। मनी सदस्य द्वारा पेंशन योजना के बारे में जानकारी चाही गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 95% आधार की सीडिंग हो गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 1306 का लक्ष्य प्राप्त था उसके सापेक्ष 1374 की सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह कराया गया है।
सदस्य राजस्व परिषद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में एनएचएम के डॉक्टरों को ओपीडी में बैठाकर इलाज कराये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर के बैठने के लिए शेड्यूल बना दिया गया है और झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। डायलिसिस के10नए मरीज, जनपद में डेंगू का कोई मरीज नहीं है। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया की गर्मी का मौसम आ रहा है जर्जर तालुको बनवाना सुनिश्चित करें तथा नलकूपों पर संचालन हेतु समुचित व्यवस्था करा देगी ट्रांसफार्मर आदि बदलने की कार्यवाही करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विकासखंड स्तर पर टीम गठित कर तैनात करें जिससे विद्यालयों की निगरानी की जा सके,बैठक में समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा समस्त बिंदुओं पर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद को जानकारी दी गई।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी डी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडे तथा अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।