दिनांक 28-05-2021
सिद्धार्थनगर :- 97 सफल रिक्रूट आरक्षियों के वर्दी का सपना हुआ पूरा,तो खिल उठे चेहरे
रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर में, क़्वार्टर गार्ड पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर, 97 सफल रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण, समाप्ति के उपलक्ष्य में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी
आज दिनांक 28/05/2021 को रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 03-11-2020 से चल रहे आर0टी0सी0 में प्रशिक्षण कर रहे, प्रशिक्षण में 97 सफल रिक्रूट आरक्षियों को उनके प्रशिक्षण समाप्ति के उपलक्ष्य में शपथ दिलाई गयी । इस शपथ समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री राम अभिलाष त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियो को पद एवं गोपनीयता के साथ-साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलाई । प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी आदित्य पाण्डेय रहे ।
विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी अमरेन्द्र यादव(सर्वांग सर्वोत्तम), मनीष शर्मा(वाह्य विषयो में प्रथम), अमरेन्द्र यादव (आंतरिक विषयो में प्रथम), सुमित कुमार (साक्षात्कार में प्रथम स्थान) के अतिरिक्त अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । प्रशिक्षण एवं शपथ-ग्रहण समारोह में श्री राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स एवं श्री सुभाष चन्द यादव,प्रभारी आर0टी0सी0 की प्रमुख भूमिका रही ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)