सिद्धार्थनगर 23 दिसम्बर 2020
स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज की अध्यक्षता में कृषि भवन पर शुभारंभ किया गया

स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकितत गर्ग की उपस्थिति में कृषि भवन पर शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है सभी किसान भाई वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य करें। सभी किसान भाई खेती करने के तरीके को अन्य किसानों को भी बताएं जिससे अन्य किसान भी अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकें। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर प्रयासरत हैं। तथा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। किसानों व युवाओं को रोजगार के लिए भी कई अन्य योजनाएं चल रही हैं जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। सांसद ने किसानों को बताया की चौधरी चरण सिंह के द्वारा किसानों की समस्याओं के लिए उनके द्वारा ही ऋण माफी के लिए लड़ाई लड़ी गई थी। चैधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के हित के लिए सदैव प्रयास करते थे। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा किसानों को फसल उपज में अच्छा कार्य करने हेतु प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक कृषि लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह व जनपद के किसान भाई उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)