*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 18-05-2020*
*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव हेतु निषेधाज्ञा व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध थाना मोहाना के प्रभारी ने निम्नलिखित धाराओ में की कार्यवाही*
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में कोरोना, वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत दिनांक 18.05.2020 को राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में निषेधाज्ञा/लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोहाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1-अवधराम पुत्र मंगल साकिन रेहरवा थाना मोहाना-सि0नगर, 2-हरिश्चन्द्र पुत्र श्यामलाल, 3-मोहनलाल पुत्र श्यामलाल साकिनान गोपालपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0 86/2020 धारा 188/269/270 IPC व धारा 3 महामाही अधिनियम व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत किया गया।