Fri. Mar 21st, 2025

*ब्रेकिंग अपडेट*
*नौतनवा महराजगंज*
*दिनांक 18/05/020*

*सोनौली रोडवेज के बाबू ने सडक पर पान खाकर सार्बजनिक जगह पर थूका तो उसी पल नौतनवा एसडीएम ने पहले धुलवाई सडक फिर काटा1600 का जुर्माना*

महराजगंज /18मई 2020/ *सोनौली रोडवेज के बाबू ने सार्बजनिक जगह पर थूका तो एसडीएम ने पहले थूकने की जगह धुलवाई सड़क।
फिर लगाया जुर्माना : नौतनवा में इन दिनों कोरोना से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही नियम कानून भी सख्त हो गया है। क्या आम क्या खास कानून सभी के लिए बराबर है। अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ दायित्व निवर्हन में लगे हैं। इसका नमूना नौतनवां कस्बे के ठुठीबारी चौरहा पर देखने को मिला। यहां एसडीएम की पारदर्शी कार्रवाई की सराहना हर कोई कर रहा है। बता दें कि कस्बे के गांधी चौक पर सोमवार की दोपहर में उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बगैर मास्क लगाए बाइक से जा रहे रोडवेज के एक बाबू ने पान खाकर थूक दिया। इतने में एसडीएम की नजर उसपर पड़ी। एसडीएम ने रोका तो बाइक से उतरने के बाद उसने फिर पान सड़क पर थूक दिया। इससे नाराज *एसडीएम ने तत्काल रोडवेज बाबू से सड़क धुलवाई और उनपर 1600 रुपए का जुर्माना लगा दिया। इसी तरह दर्जनों बाइक चालकों के मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई से मायूस रोडवेज के बाबू ने कुछ कहने से इनकार कर दिया। एसडीएम ने बताया कि रोडवेज का बाबू बगैर मास्क बाइक चला रहा था। वह पान खाया था। रोकने पर सड़क पर ही थूक दिया। इस वजह से *जुर्माना लगाया गया। नियम सभी के लिए बराबर है। चाहे कोई भी हो, जो नियम के खिलाफ काम करेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोनौली डिपो के एआरएम सीके भाष्कर ने कहा कि नियम सभी के लिए हैं। अगर कोई गलती करेगा तो उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा* *।

*नौतनवां से रतन गुप्ता की रिपोर्ट*blank

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464