*सिद्धार्थनगर*
*19 मई 2020/*
*कोरोना वायरस एवम लॉक डाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा/पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने शोहरतगढ़ तहसील के खुनुवाँ बॉर्डर बने हॉटस्पॉट गाँव भादमुश्तहकम का निरीक्षण कर बचाव हेतु सम्बंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश*
कोरोना वायरस एवं लाकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा खुनुवां बार्डर, हाॅट स्पाट ग्राम भादमुस्तहकम तहसील-शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गांव में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी, शोहरतगढ़ को निर्देश दिया गांव में साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन का अभियान चलता रहेगा। इसके पश्चात आशा टीम से वार्ता कर स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आशा टीम को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर डोर टू डोर अभियान चलता रहेगा, यदि किसी को खांसी, बुखार, जुकाम आदि के लक्षण आते है तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी तथा डाक्टर की टीम को तत्काल अवगत कराये। पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल ने सम्बन्धित को निर्देश दिया कि गांव के अन्दर बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करने पाये। गांव के लोगो के लिए राशन, सब्जी आदि की होम डिलेवरी जारी रहेगी।
इसके पश्चात तहसील शोहरतगढ़ में राहत सामग्री तथा बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के डाटा फीडिंग का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रमिकों के सम्बन्ध में सही जानकारी प्राप्त करके फीडिंग कराये।