महराजगंज जिले के आनन्दनगर कस्बे में अवैध रूप से संचालित मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल को एसडीएम फरेंदा,सीओ फरेंदा,अधीक्षक डॉ0अंग्रेस सिंह के द्वारा किया गया सील बन्द
दिनाँक-24-04-2021
महाराजगंज जिले के आनन्दनगर कस्बे में स्थित अवैध रूप से चल रहा मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल पर एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे तथा सरकारी हॉस्पिटल बनकटी के अधीक्षक डॉ0अंग्रेस सिंह के द्वारा छापामारी की गई जिसमें आनन्दनगर कस्बे में स्थित मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल को अवैध रूप से पाया गया पूछे जाने पर इनके पास किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं था जिसके कारण मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।
महराजगज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..