खास खबर – कोरोना चला गांव की ओर – पूर्वाचल समय पोर्टल न्यूज विश्वामित्र मिश्र
*गोरखपुर में कोरोना अब तेजी से पसार रहा पैर*
*तबीयत खराब होने पर युवक को भेजा गीडा*
*स्वास्थ्य विभाग हैं एलर्ट*
*गोरखपुर*/विकास खंड भटहट बांहर से आ रहे प्रवासीयों को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों मे प्रशाशन व स्वास्थ महकमा एर्लट है। जिसका एक नजारा भटहट सीएचसी से जुड़े ग्रामसभा पोखरभिन्डा में देखने व सुनने को मिला। जहां दस दिन पहले लुधियाना से आये एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ज्योहीं इसकी सूचना स्वास्थ महकमें को हुई स्वास्थ महकमा फौरन हरकत में आ गया। और बिमार युवक को ऐम्बूलेन्स द्रारा गीडा स्थित आईसोलेशन सेंटर भेज दिया।
बताया जा रहा है की बिमार युवक महन्त 35 वर्ष पुत्र रामअधारे दस दिन पहले लुधियाना से अपने गांव पोखरभिन्डा आया था। जिसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसको स्वास्थ विभाग ने एम्बूलेन्स से गीडा स्थित आईसोलेशन सेंटर भेज दिया है।
इस बाबत सीएचसी अधिक्षक डा० अश्वनी कुमार चौरसिया का कहना है की युवक सर्दी जुखाम से पिड़ित था। उसको एम्बूलेन्स से गीडा स्थित आईसोलेशन सेंटर भेजा गया है। वहां से उसका सेम्पल नमुना जांज के लिये भेजा जायेगा।
वहीं गोरखपुर कैम्पियरगंज का इन्द्रपुर हरैया गाव बना हॉटस्पॉट , सील –
कैम्पियरगंज के इन्द्रपुर गाव के हरैया टोले पर दो कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गाव को हॉटस्पॉट घोषित होते ही बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष निर्भय नारायन सिंह मयफोर्स पहुचकर गाव को सील करा रहे हैं। इन्द्रपुर के ये प्रवासी मजदूर बम्बई से ट्रक से गाव आये।सभी लोग घर पर ही रहकर गाव घूम रहे थे।तबियत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज भेजा गया।जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। गोरखपुर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं।
इसमें कैंपियरगंज व पिपराइच में दो-दो और चरगांवा व झरना टोला में एक-एक नए मामले शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गई है । अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है।
दो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक महिला का लखनऊ में इलाज चल रहा है। 22 गोरखपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं।
बुधवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी सूची में कैंपियरगंज निवासी 65 वर्ष बुजुर्ग और 60 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है।
पिपराइच निवासी 38 वर्षीय और 44 वर्षीय व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है । झरना टोला निवासी 19 वर्षीय युवक में कोरोना मिला है। युवक कोरोना संक्रमित का किराएदार है। चरगांवा के परमेश्वरपुर निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।