*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 21-05-2020*
*होम कोरेन्टाइन व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं ।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु किए जा रहे लॉकडाउन/होम कोरेन्टाइन का सख्ती से पालन कराने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थानाक्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर थानाक्षेत्र के प्रधान, आशाकर्मी, पुलिस-मित्र, सरकारी कर्मचारी, प्रवासी कामगार तथा ग्राम-वासियों के संग गोष्ठी कर उन्हे होम कोरेन्टाइन व्यवस्था को सफल बनाने हेतु अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु बताया गया है । समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने थानाक्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर थानाक्षेत्र वासियों को लॉकडाउन /होम कोरेन्टाइन के प्रति जागरूक करने के तदोपरान्त जो भी लॉकडाउन /होम कोरेन्टाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाए उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान, लॉकडाउन/ होम कोरेन्टाइन के शर्तों का उल्लंघन करने वाले कुल 1729 व्यक्तियों के विरुद्ध 368 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है । *होम कोरेन्टाइन का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन से शेल्टर कोरेन्टाइन सेण्टर में भेज दिया गया है ।*
*पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग लॉकडाउन एवं होम कोरेन्टाइन की व्यवस्था को सफल बनाने हेतु प्रतिबद्ध है । जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन कर करते हुये पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।*