Mon. Mar 31st, 2025

*प्रेस नोट*
*दिनांक- 23-05-2020*

*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के दिए गए निर्देश पर चिल्हिया थाना अध्यक्ष ने वाहन चलाने वाले मुसाफिरों को किया मास्क वितरण*blank

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम* में आज दिनांक 23.05.2020 को सभाशंकर यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया के नेतृत्व में आज दिनांक 23-05-2020 को थानाक्षेत्र धेन्सा नानकार बैरियर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन चलाने वाले मुसाफिरों को मास्क का वितरण किया गया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में जागरूक किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत घरों में रहने व लॉकडॉउन के पालन और सामान्य सामाजिक दूरी (social distancing) बनाए रखने आदि हेतु सचेष्ट किया गया ।

*पुलिस मीडिया सेल*
*सिद्धार्थनगर*

Related Post