*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक-24 मई 2020/*
*ग्राम पंचायत में बनने वाले सामुदायिक शौचालयों में तेजी लेन हेतु सी डी ओ पुलकित गर्ग ने डुमरियागंज में तैयार किये गए ले आउट का किया निरिक्षण*
*ग्राम पंचायतों में बनने वाले सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा* विकास खण्ड डुमरियागंज की ग्राम पंचायत टंडवा जाकर सामुदायिक शौचालय के तैयार किये गये ले आउट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय को और सुविधाजनक बनाने हेतु परिवतर्तत कर सकते है। विकास खण्ड में कम से कम 10 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण 15 जून 2020 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।