Wed. Apr 2nd, 2025

लोकविद्या पीठनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया गया आयोजन–डॉ0 सी बी पाण्डेय

महराजगंज-फरेंदा/दिनाँक 04 सितंबर 2022

लोकविद्या पीठनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया गया आयोजन–डॉ0 सी बी पाण्डेय

महराजगंज फरेंदा। आज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोकविद्या पीठनगर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ सी बी पाण्डेय, अरुण चतुर्वेदी द्वारा 76 मरीज देंखे गये। वहीं वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह,अवधेश चौबे,वार्डबॉय ओपी शुक्ला,मधुसूदन मौजूद रहे,साथ मे कोरोना का टीकाकरण सीमा गौतम एवं किरण भारती,कमला सिंह द्वारा किया गया।

आयुर्वेद विभाग से डॉ0 यामिनी त्रिपाठी एवं फार्मासिस्ट नन्द कुमार पाण्डेय, स्वक्षक अनिल गुप्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में सबसे अधिक मरीज बुखार,चर्म रोग से संबंधित मिले।

blank blank

पत्रकार द्वारा मरीज “मालती” अयोध्या से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहाँ के डॉक्टर और सभी स्टाफ का मरीजो के साथ व्यवहार बहुत अच्छा है,मरीजो को दवा भरपूर रूप से यहां मिलता है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464