सिद्धार्थनगर/दिनांक 15 मई 2024
08 माह से वाँछित चल रहे ₹15,000 के इनामिया अभियुक्त को थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक,राज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 राजकेश्वर कुशवाहा मय टीम द्वारा आज दिनांक 15.05.2024 को मु0अ0सं0 380/2023 धारा 147,148,323,504,506,307, 324,325 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त पप्पू उर्फ त्रियुगी नरायन उपाध्याय पुत्र श्याम नारायन उपाध्याय निवासी खरगवार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्णकर न्यायालय भेजा गयाaaa1aa111
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–प्र0नि0 राजकुमार पाण्डेय थाना शोहरतगढ़. उ0नि0 राजकेश्वर कुशवाहा थाना शोहरतगढ़.हे0का0 हरेराम यादव थाना शोहरतगका0 राजकमल यादव थाना शोहरतगढ़.