Sun. Aug 25th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़/फ़टाफ़ट खबरें

दिनाँक-05-08-020

*सुबह 7 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*

➡जम्मू कश्मीर- अनुच्छेद 370 हटने के एक साल पूरे, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कर्फ्यू जारी।

➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, देश में 52,972 कोरोना पॉजिटिव मिले, देश में कुल 52,03,695 कोरोना मरीज, देश में 771 कोरोना मरीजों की मौत, देश में अब तक 38,135 मरीजों की मौत, देश में अब तक 11,86,203 मरीज ठीक हुए।

➡दिल्ली- IIT कानपुर के डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव, पॉजिटिव आने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती।

➡लखनऊ- PM मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम, अयोध्या में तीन घंटे रहेंगे पीएम मोदी, 9.35 बजे आज दिल्ली से लखनऊ रवाना होंगे, 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग, 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे, 11.30 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड पर लैंडिंग, 11.40 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे PM, 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे PM, 10 मिनट रामलला के दर्शन करेंगे पीएम, 12.15 बजे परिसर में पारिजात लगाएंगे, 12.30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ, 12.40 बजे मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM, 2.05 बजे साकेत कॉलेज जाएंगे PM मोदी, 2.20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, जय महादेव जय सिया-राम- अखिलेश यादव, जय राधे-कृष्ण जय हनुमान- अखिलेश यादव, श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!, आशा है वर्तमान,भविष्य की पीढ़ियां पालन करेंगी, ‘वर्तमान,भविष्य की पीढ़ियां मर्यादा का पालन करेंगी’, ‘सबकी भलाई,शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी’

➡लखनऊ- कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख पार, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 2983 नए कोरोना केस मिले, 24 घंटे में 41 कोरोना मरीजों की मौत, अबतक यूपी में 1817 मरीजों की मौत, यूपी में कोरोना के 41222 एक्टिव केस, 57271 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, लखनऊ में 24 घंटे में 611 मरीज मिले, कानपुर में 259,काशी में 109 मरीज मिले, यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 100,310

➡लखनऊ – यूपी में धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, किसानों को बिक्री के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, खाद्य विभाग के पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, सुबह 10 बजे से धान क्रय केंद्रों पर होगा रजिस्ट्रेशन, 72 घंटे में किसानों को मूल्य भुगतान के निर्देश जारी, बिक्री के लिए 14 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन।

➡लखनऊ- डिप्टी CM केशव मौर्य अयोध्या में रहेंगे, आज 10.30 बजे कारसेवकपुरम जाएंगे केशव, सुबह जानकीघाट, परिक्रमार्ग जाएंगे डिप्टी CM, भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी CM

➡बुलंदशहर- 8 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या, आरोपी ने हत्याकर खेत में शव फेंका, आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद, खेत से मासूम का शव बोरे से बरामद, अपहरण कर हत्या से क्षेत्र में हड़कम्प, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव की घटना।

➡अयोध्या- अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम आज, कई धर्माचार्यों,कर्मकांड विद्वान बुलाए गए, काशी विद्द्यत परिषद के 3 सदस्य पूजा में बैठेंगे, पीएम मोदी के साथ पूजा कार्यक्रम में बैठेंगे, प्रो.रामचन्द्र पांडेय बतौर साक्षी पूजा में बैठेंगे।

➡गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में श्री रामचरितमानस का पाठ, आज सुबह 10 बजे से शुरू हुआ था पाठ, आज दोपहर 2 बजे तक चलेगा रामायण पाठ।

(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट——–)

Related Post