Thu. Jan 9th, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़/खबरें फटाफट
दिनाँक-05-08-020

✴️अयोध्या राममंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए अयोध्या के सरयू घाट को सजाया गया है।

✴️बस कुछ घंटों बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पवित्र अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
आप सभी इस ऐतिहासिक क्षण के भागीदार बनें। अपने घरों में दीप जलाकर #जय_श्रीराम का उद्घोष करें।

✴️जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।
प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई
जय श्री राम : *CM योगी आदित्यनाथ*

✴️अयोध्या: हनुमान गढ़ी मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी राममंदिर भूमिपूजन समारोह में शामिल होने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा करेंगे।

✴️सुबह 8:00 बजे से अनुष्ठान शुरू,5 ईट का नाम नंदा,बदरा,जया,रिक्ता और पूर्ण
3 घंटे में संपन्न होगा भूमि पूजन कार्यक्रम

✴️राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर नोएडा के रावण मंदिर में भी जश्न की तैयारी है.बिसरख इलाके के रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने कहा कि भूमि पूजन के बाद वे लोगों में मिठाई बांटेंगे.

✴️दिग्विजयसिंह से लेकर वाड्रा तक श्री राम के जयकारे लगाने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रामजन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर ट्वीट किया.

✴️Delhi – मनोज तिवारी आज राम भजन रिलीज करेंगे, आज सुबह 8 बजे अपने आवास से रिलीज करेंगे, सांसद मनोज तिवारी राम भजन रिलीज करेंगे.

✴️यूपी डिप्टी CM केशव मौर्य अयोध्या में रहेंगे, आज 10.30 बजे कारसेवकपुरम जाएंगे केशव, सुबह जानकीघाट, परिक्रमार्ग जाएंगे डिप्टी CM, भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी CM

✴️अयोध्या में राम जन्म भूमिपूजन से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम मंदिर के निर्माण की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘अन्यायपूर्ण और अनुचित” बताया है.

✴️RamMandir
अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम आज, कई धर्माचार्यों,कर्मकांड विद्वान बुलाए गए, काशी विद्द्यत परिषद के 3 सदस्य पूजा में बैठेंगे, पीएम मोदी के साथ पूजा कार्यक्रम में बैठेंगे, प्रो.रामचन्द्र पांडेय बतौर साक्षी पूजा में बैठेंगे।

(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट———–)

Related Post