Mon. Mar 31st, 2025

चोरी की बैटरी बेचने के फिराक में लगे 03 अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार चोरी की बैटरी व चाकू बरामद

दिनांक 22-11-2020 जनपद सिद्धार्थनगर

चोरी की बैटरी बेचने के फिराक में लगे 03 अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार चोरी की बैटरी व चाकू बरामदblank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सि0नगर व अरुणचन्द, क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में आज दिनांक 22/11/2020 को समय 10.20 बजे उ0नि0 शेषनाथ यादव,उ0नि0 अमरेश यादव मय टीम के द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर ग्राम नदांव में स्थित बाग के किनारे से अभियुक्तगण 1.मजनू उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र छोटक निवासी ग्राम करमा थाना कोतवालीबांसी सिद्धार्थनगर 2.शाकिर अली पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम अयार थाना कोतवाली बांसी सिद्धार्थनगर 3.अब्दुल बारी पुत्र मो0 हयात निवासी ग्राम मनकौरा तिवारी थानापथरा बाजार सिद्धार्थनगर को चोरी की बैटरी जो उक्त अभियुक्तगण बेचने की फिराक में थे, के साथ गिरफ्तारकर उनके कब्जे से दो अदद बैट्री व दो अदद चाकू बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 361/2020 धारा 41/411 भा0द0वि0 ,मु0अ0सं0 362/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 363/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया।

*नाम पता अभियुक्तगण-*
1.मजनू उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र छोटक निवासी ग्राम करमा थाना कोतवालीबांसी सिद्धार्थनगर
2.शाकिर अली पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम अयार थाना कोतवाली बांसी सिद्धार्थनगर
3.अब्दुल बारी पुत्र मो0 हयात निवासी ग्राम मनकौरा तिवारी थानापथरा बाजार सिद्धार्थनगर।

*बरामद सामान का विवरण-*
1. एक अदद बैट्री 12 बोल्ट INSTRA POWER 6 GEN कीमती करीब 20,000 रु0
2. एक अदद बैट्री 12 बोल्ट POWER STAR कीमती करीब 20,000 रु0
3. दो अदद चाकू नाजायज
4.नगद 220 रु0
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0 नि0 शेषनाथ यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
2. उ0 नि0 अमरेश यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
3.हे0का0 सत्यदेव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
4.का0 देवानन्द यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post