एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर/22-11-020
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
आज दिनांक 22.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन मे मु.अ.सं. 298/2020 धारा 326/32/504 भा.द.वि. से सम्बन्धित अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र बरसाती सा. नकथर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को उ.नि. रमाशंकर राय मय टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर समय करीब 16.45 बजे नकथर पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
फूलचन्द्र पुत्र बरसाती सा. नकथर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ.नि. रमाशंकर राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
हे.का. शैलेश यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)