फरेंदा कोतवाली के गांव कंहरिया खुर्द के सिवान में गांव के ही एक तीस वर्ष के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
महराजगंज/फरेन्दा दिनाँक-23-11-020
महराजगंज जिले के फरेंदा कोतवाली के गांव कंहरिया खुर्द के सिवान में सोमवार को सुबह में गांव के ही एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र दहशत पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है ।
फरेंदा कोतवाली से सटे गांव कंहरिया खुर्द गांव के के सिवान सोमवार को सुबह में नित्य क्रिया के दौरान गांव के लोगों ने एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया । गांव के लोगों ने फरेंदा कोतवाल धनवीर सिंह को दूरभाष पर सूचना दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पंहुच गई।जिसका पहचान अनिल चौरसिया पुत्र विघ्याचल चौरसिया 43 वर्ष के रूप में हुआ है ।जो कंहरिया निवासी है । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है ।
इस संबध में सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है । पीएम रिपोर्ट आने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।
(महराजगंज/फरेन्दा से न्यूज़ इंडिया सह-संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्टर)