Mon. Mar 10th, 2025

जिलाधिकारी ने आरोग्य केन्द्र हेल्थ एण्ड बेयरनेस सेंटर, धेन्सा, विकास खण्ड नौगढ़ का किया निरीक्षण

 

जिलाधिकारी ने आरोग्य केन्द्र हेल्थ एण्ड बेयरनेस सेंटर, धेन्सा, विकास खण्ड नौगढ़ का किया निरीक्षणblank blank

सिद्धार्थनगर 03 दिसम्बर 2020

जिलाधिकारी ने आरोग्य केन्द्र हेल्थ एण्ड बेयरनेस सेंटर, धेन्सा, विकास खण्ड नौगढ़ का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा आरोग्य केन्द्र हेल्थ एण्ड बेयरनेस सेंटर, धेन्सा, विकास खण्ड नौगढ़ का निरीक्षण किया गया

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा नेे सेन्टर पर तैनात सी0एच0ओ0 को ई-संजीवनी ओ0पी0डी0 कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ सेन्टर पर तैनात ए0एन0एम0 के कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने ए0एन0एम0 को टैली सीट पर आर0सी0एच0 नम्बर एवं फोन नम्बर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। गर्भवती महिलाओं का खाता संख्या की फीडिंग करे ताकि डिलेवरी के पश्चात समय से भुगतान हो सके।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आरती कुमार, ए0एन0एम0 सुनीता पाल, संगिनी आशा मिश्रा, तथा यूनिसेफ से एजाज आदि उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमार मिश्रा)

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा आरोग्य केन्द्र हेल्थ एण्ड बेयरनेस सेंटर, धेन्सा, विकास खण्ड नौगढ़ का निरीक्षण किया गया

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा नेे सेन्टर पर तैनात सी0एच0ओ0 को ई-संजीवनी ओ0पी0डी0 कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ सेन्टर पर तैनात ए0एन0एम0 के कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने ए0एन0एम0 को टैली सीट पर आर0सी0एच0 नम्बर एवं फोन नम्बर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। गर्भवती महिलाओं का खाता संख्या की फीडिंग करे ताकि डिलेवरी के पश्चात समय से भुगतान हो सके।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आरती कुमार, ए0एन0एम0 सुनीता पाल, संगिनी आशा मिश्रा, तथा यूनिसेफ से एजाज आदि उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमार मिश्रा)

Related Post