Fri. Jan 31st, 2025

15 शीशी नेपाली देशी शराब के साथ ग्राम इमिलिया पुलिया के पास से व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर थान मिश्रौलिया/दिनांक 06-12-2020

15 शीशी नेपाली देशी शराब के साथ ग्राम इमिलिया पुलिया के पास से व्यक्ति को किया गिरफ्तारblank

*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “ *अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी* ” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व माया राम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में व *रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर* जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 राजेश शुक्ला , हे0का0 रामकुमार सिंह व का0 अंगद सिंह जो क्षेत्र भ्रमण में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अवैध नेपाली शराब लेकर ग्राम इमिलिया की तरफ आ रहा है कि सूचना पर उ0नि0 राजेश शुक्ला मय फोर्स के मौके पर पहुचंकर अभियुक्त सूर्य़प्रकाश उर्फ यादव S/O शिवपूजन R/O विमौवा बुजुर्ग थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 35 वर्ष को समय 17.30 बजे दिनांक 05.12.2020 को एक झोले में 15 शीशी नेपाली देशी शराब के साथ ग्राम इमिलिया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 233/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
सूर्य़प्रकाश उर्फ यादव S/O शिवपूजन R/O विमौवा बुजुर्ग थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 राजेश शुक्ला थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर ।
2. हे0का0 रामकुमार सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर।
3. का0 अंगद सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post