सिद्धार्थनगर 30 दिसम्बर 2020
बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में हुई सम्पन्न

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देष दिया कि किसानों/व्यवसायियों को किसी भी प्रकार से अनावष्यक रूप से परेषान न किया जाये उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिष्चित करे। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने लीड बैंक अधिकारी को मुद्रा लोन की स्वीकृति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग द्वारा आरसेटी में प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
लीड बैंक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत अप्रैल से नवम्बर 2020 तक लक्ष्य 3444 के सापेक्ष पूर्ति 1044 है एवं 270 समूहो को सीसीएल दिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत 01 अप्रैल 2020 से अब तक कुल 4536 ऋण आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 4429 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए है जिनके सापेक्ष रू0 62.84 करोड़ की धनराशि वितरित की गयी है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के0सी0सी0 के नवीनीकरण का लक्ष्य 28848 एवं 21101 नये के0सी0सी0 बनाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष माह नवम्बर 2020 तक 21783 के0सी0सी0 कार्ड का नवीनीकरण एवं 19203 नये किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये गये है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ वर्ष 2020 हेतु 37818 कृषको के बीमा हेतु रू0 34573804.22 प्रीमियम प्राप्त किया गया है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़ तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध आदि उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)