दिनांक 01.01.2021
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
चौकी प्रभारी खुनुवा टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 25 शीशी अवैध नेपाली कर्णाली शराब के साथ गिरफ्तार कर आब.अधि. पंजीकृत किया गया
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 01.01.2021 को श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ.नि. हरिनारायण दीक्षित चौकी प्रभारी खुनुवा टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को पकड़ियहवा बाजार के पास से 25 शीशी अवैध नेपाली कर्णाली शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 001/2021 धारा 60/63 आब.अधि. पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
मुरारी पुत्र नरेश प्रसाद सा. अगया खुर्द थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामदगी का विवरण-*
25 शीशी नेपाली कर्णाली शराब
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
3. उ0.नि0. हरिनारायण दीक्षित चौकी प्रभारी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. हे0का0. इन्द्रदेव चौबे थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)