Thu. Mar 13th, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना खेसरहा का वार्षिक मुआयना कर प्रभारी निरीक्षक खेसरहा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

दिनाँक-17-01-2021
जनपद सिद्धार्थनगर

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना खेसरहा का वार्षिक मुआयना कर प्रभारी निरीक्षक खेसरहा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया blank blank blank

आज दिनांक 17.01.2021 को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा थाना खेसरहा का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम महोदय द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, लॉकअप, मेस, थाना कार्यालय, बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टर 2020 का भी महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया । थाना परिसर की साफ-सफाई का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान परिसर में कई जगह गंदगी पाये जाने पर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों के नीलामी के सम्बन्ध में पूर्व में भी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया । आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को चुनाव आयोग से निर्गत समस्त आदेश-निर्देश को गार्ड फाइल में सुरक्षित रखने एवं चुनाव से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों को रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये । महोदय द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी,चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं ठण्ड व कुहरे आदि में सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से अपने-अपने थानाक्षेत्र में कराने एवं समय-समय पर चेकिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक / निरीक्षक व समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । वार्षिक निरीक्षण के पश्चात् महोदय द्वारा ठण्ड से बचाव हेतु ग्राम प्रहरियों में कंबल वितरण भी किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान विजय कुमार दूबे, वाचक पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सिंह तथा थाना खेसरहा में नियुक्त समस्त निरीक्षक/उ0नि0 व पीआरओ0 पुलिस अधीक्षक उ0नि0 धर्मेंन्द्र यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post