Thu. Mar 6th, 2025

महराजगंज/भैया-फरेंदा में परिवर्तन जन कल्याण फाउंडेशन प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन करते पूर्व सपा मंत्री श्यामनरायन तिवारी

महराजगंज/भैया-फरेंदा में परिवर्तन जन कल्याण फाउंडेशन प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन करते पूर्व सपा मंत्री श्यामनरायन तिवारीblank blank

महराजगंज भैया फरेन्दा प्रधान कार्यालय यशोदा नगर कानपुर द्वारा संचालित परिवर्तन जन कल्याण फाउंडेशन ने आज भैया फरेन्दा प्राथमिक विद्यालय परिसर में कैंप लगाकर सैकड़ों व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया।

इस एनजीओ का उद्देश्य करोना वायरस संबंधी सामान्य जानकारी देना की करोना के क्या लक्षण है करोना के प्राथमिक क्या उपचार है? और किस अवस्था में कोरोना के मरीज को अस्पताल में भर्ती होना चाहिए साथ ही साथ जो गंभीर बीमारियां हैं । डेंगू बुखार – डेंगू बुखार के क्या कारण होते हैं।मच्छर के काटने से खासकर यह बीमारी होती है इससे बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें ।इसका मुख्य लक्षण जैसे तेज ठंड लगकर बुखार आना आंखों में दर्द भूख कम लगना चमड़ी के नीचे लाल चट्टे आना सर दर्द जोड़ों में दर्द बदन दर्द जी मचला ना उल्टा दस्त लगना और गंभीर स्थिति में आंख नाक से खून भी निकल सकता है । इस सब लक्षणों को किस प्रकार पहचाना है कि कौन सी बीमारी है और डेंगू बीमारी से किस प्रकार निजात पाएं ।

ऐसे कपड़े पहने जो पूरे शरीर को ढक दें,रात को सोते वक्त मच्छरदानी लगाकर सोए, खिड़कियों और दरवाजों में जारी लगा कर रखे,शाम होने से पहले दरवाजा बंद कर दे,दवा लेने के पूर्व एवं पश्चात 15 मिनट तक कोई खाद्य पेय पदार्थ का सेवन न करें सुझाव व प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सपा मंत्री श्याम नारायण तिवारी प्रदेश प्रभारी एस यस डी गौतम विशिष्ट अतिथि एस बी गुप्ता शिवम त्रिपाठी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post

You Missed