*प्रेस नोट दिनांक 10-05-2020**
*थाना कपिलवस्तु,पुलिस द्वारा निषेधाज्ञा/लॉकडाऊन का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले 01 वाहन सीज तथा 03 का किया चालान।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में “कोरोना वायरस” जिसके संक्रमण से बचाव/नियन्त्रण के दृष्टिगत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व दिलीप सिहं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 10.05.2020 को विनोद कुमार राव, प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु के नेतृत्व में निषेधाज्ञा/लॉकडाऊन का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 01 वाहन सीज तथा 03 का चालान किया गया ।
*सीज वाहन का विवरण*
*01*- UP 55 Z 3907 HERO HONDA SPLENDOR