प्रेस-विज्ञप्ति /दिव्य शाक्यद्विपीय ब्राह्मण समिति अनत मिश्र संगठन मंत्री
दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उत्तर प्रदेश) गोरखपुर के तत्वावधान में कैनवास टी 20 मैच का आयोजन/दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक-सेंट ऐन्ड्र्यूज़ कॉलेज मैदान गोरखपुर में सुनिश्चित किया गया है
दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उत्तर प्रदेश) गोरखपुर के तत्वावधान में स्वजातीय बंधुओं के मध्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता हेतु खेलों में भी रूचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैनवास टी 20 मैच का आयोजन सुनिश्चित किया गया है
*दिनांक 26 फ़रवरी, 2021* *दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक* *सेंट ऐन्ड्र्यूज़ कॉलेज मैदान गोरखपुर* में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।
प्रतिभागी खिलाड़ियों की संख्या सीमित है। अतः प्रतिभागी के नाम का पंजीकरण आदि कराये जाने हेतु एवं अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु संगठन के पदाधिकारीगण से यथाशीघ्र व्यक्तिगत सम्पर्क करें।
★पंजीकरण राशि : रुo 300/- प्रति खिलाड़ी।
★दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति में प्रतिभागी खिलाड़ियों की स्थायी पारिवारिक सदस्यता अनिवार्य है।
★समिति से जुड़ी इच्छुक महिला खिलाड़ी भी ऊपरवर्णित नियमानुसार मैच में प्रतिभाग करने हेतु सादर आमन्त्रित हैं।
-कार्यक्रम में अधिकाधिक स्वजनों के सुलभ सहभागिता हेतु यथोचित सहयोग एवं स्वजातीय बन्धुओं की गरिमामयी उपस्थिति हेतु कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने में आप सभी का सहयोग सादर अपेक्षित है।
◆ प्रतिभागियों की संख्या सीमित है, जिनके नामांकन की प्रक्रिया प्रगति पर है। प्रतिभागिता हेतु इच्छुक सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना एवं पाल्यों का नामांकन यथा सम्भव शीघ्र करा लें। निश्चित संख्या में सशुल्क पूर्णरूपेण नामांकन के उपरान्त प्रतिभागिता हेतु इच्छुक विलम्ब से आये सदस्यों के नामांकन पर विचार नहीं किया जायेगा।
मनोरंजन से भरपूर मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैचों के इस आयोजन में अपने शाकद्वीपीय परिवार के प्रतिभागी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु समस्त स्वजन बन्धु सेंट एंड्रयूज़ कॉलेज, गोरखपुर के क्रिकेट के मैदान में सपरिवार उपस्थित रहने हेतु सादर आमंत्रित हैं।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)