Sat. Mar 29th, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*15 मई 2020/*

*पैरा मेडिकल डॉ0 को कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्लान इंडिया द्वारा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से उपलब्ध कराया गया पी0पी0ई0 किट एवम थ्री लेयर मास्क*

कोविड-19 से बचाव हेतु प्लान इंडिया संस्था द्वारा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से प्लान इंडिया के डी0आर0पी0 उत्पल दूबे ने जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा राय को कोरोना से बचाव हेतु 2000 पी0पी0ई0किट तथा 80000 थ्री लेय मास्क उपलब्ध कराया गया। यह किट डाक्टर तथा पैरा मेडिकल डाक्टरों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिया जायेगा।blank

Related Post