Thu. Jan 9th, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*15 मई 2020/*

*मुख्य विकाश अधिकारी पुलकित गर्ग ने बाढ़ से सुरक्षा और उनसे तैयारी के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारी को लखनापर बैदौला बाँध को चेक कर जल्द से जल्द ठीक करने का दिया आदेश*

बाढ़ से सुरक्षा एवं उससे सम्बन्धित तैयारियों के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी संजय शर्मा द्वारा लखनापार बैदौला बांध पर तनेजवा, भुतहिया, लमुहिया तथा अतरी कटान स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड आर0के0 नेहरा को निर्देश दिया कि बन्धों के गैप, आदि भराकर, स्वीकृत और अनुमन्य कार्य, तथा अन्य कार्यो को समय से पूर्ण करा ले जिससे बाढ़ आने पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो।blank

Related Post