Fri. Jan 17th, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*सिद्धार्थनगर*
*18 मई 2020*
*कोरोना वायरस व लॉक डाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक ने डीड़ई बने स्क्रीनिंग कैम्प बांसी बस्ती बॉर्डर का किया निरिक्षण*

कोरोना वायरस एवं लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा डा0 दशरथ चौधरी आॅफ फार्मेसी, डिड़ई में स्क्रीनिंग कैम्प तथा बांसी बस्ती बार्डर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की कराकर उनके लिए भोजन, पानी आदि की व्यवस्था कराकर बसों के माध्यम से इन्हें इनके घर तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें।blank

Related Post