Thu. Jan 16th, 2025

*उत्तर प्रदेश में श्रमिक ट्रेनों के पहुँचने का आँकड़ा हुआ 1000 पार देश में सबसे ज़्यादा ट्रेनें मंगाने वाला राज्य हुआ यूपी*

*इन एक हज़ार ट्रेनों से 16 लाख प्रवासी कामगार श्रमिक पहुँचे उत्तर प्रदेश*

*27 हज़ार बसों के साथ यूपी सरकार पहले ही दिन से लोगों की सेवा में जुटी हुई है*

प्रवासी कामगारों व श्रमिक भाइयों की सकुशल वापसी के लिए यूपी सरकार अब तक 1000 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 16 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित व सम्मानजनक तरीके से वापस ला चुकी है

इतनी ही नहीं राज्य परिवहन की 12 हज़ार बसों से भी छह लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक व कामगार घरों तक सुरक्षित व सम्मानजनक तरीके से पहुंचाए जा चुके हैं

प्रदेश में हर जिलाधिकारी को भी अलग से दो दो सौ बसें यानी कुल 15, 000 बसें दी गई हैं

Related Post