पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 24-04-2021
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव के दृष्टिगत सफाई व सैनिटाइज करने हेतु किया गया निर्देशित
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु अपने-अपने कार्यालय/थाना व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई तथा सैनिटाइज करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 24-04-2021 को क्षेत्राधिकारी इटवा कार्यालय /परिसर व थाना इटवा/मिश्रौलिया कार्यालय/परिसर की साफ-सफाई रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी इटवा व वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक इटवा, व अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। जहां क्षेत्राधिकारी कार्यालय व थाना इटवा/मिश्रौलिया पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा श्रमदान कर कार्यालय/थाना परिसर की साफ-सफाई की गई ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)